बालों का समय से पहले सफेद होना

अलसी को पानी में रात को भिगो दें। प्रातः  केशों को पानी से धो डालिए ।

एक चम्मच भर आंवला चूर्ण दो घूंट पानी से सोते समय अंतिम वस्तु के रूप में लें। असमय बाल सफेद होने और चेहरे की कान्ति नष्ट होने पर जादू का सा असर करता है। (साथ ही स्वर को मधुर और शुद्ध बनाता है तथा गले की घर-घराहट भी इससे ठीक हो जाती है।

या आंवला चूर्ण का लेप – सूखे आंवलों के चूर्ण को पानी के साथ लेई बनाकर इसका खोपड़ी पर लेप करने तथा पाँच दस मिनट बाद केशों को जल से धो लेने से बाल सफेद होने और गिरने बन्द हो जाते है।

या आंवला जल से सिर धोना सर्वोत्तम – विधि इस प्रकार है – २५ ग्राम सूखे आंवलों के यवकूट (मोटा-मोटा कूटकर) किए हुए टुकड़ों को २५० ग्राम पानी में रात को भिगो दें। प्रातः फूले हुए आंवलों को कड़े हाथ से मसलकर सारा जल पतले स्वच्छ कपड़े से छान लें। अब इस निथरे हुए जल को केशों की जड़ों में हल्के-हल्के अच्छी तरह मलिए और दस बीस मिनट बाद केशों को सादे पानी से धो डालिए। रूखे बालों को सप्ताह में एक बार और चिकने बालों को सप्ताह में दो बार धोना चाहिए। आवश्यकता हो तो कुछ दिन रोजाना भी धोया जा सकता है। केश धोने के एक घंटे पहले या जिस दिन केश धोने हों, उसके एक दिन पहले रात में आंवलों के तेल की मालिश केशों में करें।

लौकी—- 75 मिली लीटर तिल के तेल में 25 मिली लीटर लौकी का रस मिलाकर थोड़ी देर धूप में रखिये। रात को सोते समय इस तेल से बालों में हल्के हाथ से मालिश करिए और सुबह सिर धो लीजिये।

घी  —गाय के दूध से बने घी से सिर में अच्छी तरह मालिश करें । सप्ताह में दो बार यह प्रयोग करते रहने से आपके बाल काले तो होंगे ही साथ ही साथ मजबूत भी हो जायेंगे।

100 ग्राम मेहदी का पावडर, 20 मिली चाय का पानी, 5 ग्राम आंवला पावडर, 5 ग्राम रीठा पावडर, 5 ग्राम शिकाकाई पावडर, 5 मिली नीबू का रस, 10 ग्राम दही, 5 मिली coconut oil, 5 ग्राम कत्था को मिलाकर पेस्ट बना ले (पेस्ट बनाने के लिए लोहे की कढ़ाई का हे प्रयोग करे) | इस पेस्ट को 8 घंटे के लिए इसा कढ़ाई में रख दे | इसके बाद बालों की जड़ों में इस पेस्ट को लगाएं और कम से कम एक घंटा लगा रहने दें | उसके बा पाने से धो ले | इस नुस्खे का इस्तेमाल एक महीना करने से आपके बाल काले होने शुरू हो जायेंगे|

 

 

Leave a comment